
धीरज शर्मा।राजधानी देहरादून में एक छात्र ने खुद को गोली मार लेने का मामला सामने आया है।घटना की जानकारी छात्र के दोस्तों ने ही पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया।जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया है. छात्र झारखंड का रहने वाला है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।थाना प्रेमनगर पुलिस के अनुसार झाड़खंड निवासी शशि शेखर देहरादून के झाझरा के पास पीजी में रहकर प्रेमनगर नंदा चौकी के पास स्थित कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। बीते बुधवार देर शाम को शशि अपने पीजी में था।तभी उसने पिस्टल से खुद को गोली मार ली। पिस्टल चलने की आवाज से पीजी के अन्य छात्र शशि के कमरे में पहुंचे तो वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। छात्रों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए पीजी के अन्य छात्रों से पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि छात्र द्वारा आत्महत्या के प्रयास की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना के समय छात्र अकेला था।थाना प्रेमनगर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है।स छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों आने के बाद पिस्टल के बारे में जानकारी मिल पाएगी। इसके साथ ही छात्र के दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।