धीरज शर्मा हरिद्वार ।तीर्थनगरी वृंदावन में भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमानजी के अनूठे मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर में हनुमानजी के श्रीविग्रह के साथ उनके पांचों भाइयों के विग्रह भी स्थापित हैं। मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु डॉ. अनुरागकृष्ण पाठक ने बताया कि बाबा नीमकरौरी महाराज की प्रेरणा से वृंदावन बालाजी देवस्थान की परीकल्पना छह वर्ष पहले की गई थी, जिसे मूर्त रूप दिया जा चुका है। यह पहला मंदिर होगा, जहां हनुमानजी पांचों भाइयों संग भक्तों को दर्शन देंगे।अटल्ला चुंगी स्थित वृंदावन बालाजी देवस्थान में डॉ. अनुरागकृष्ण पाठक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए दावा किया कि हनुमानजी की साधना को लेकर दिव्य विशेषताओं से सुसज्जित मंदिर में दुनिया का पहला हनुमान चालीसा स्तंभ भक्तों के दर्शन के लिए स्थापित है। जिसकी परिक्रमा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होगी। वृंदावन बालाजी देवस्थान ऐसा मात्र एक केंद्र है, जहां हनुमानजी की जन्मकुंडली स्थापित की गई है। वहीं दूसरी ओर हनुमान यंत्र भक्तों के कल्याण के लिए स्थापित किया गया है। मंदिर में संकटमोचक हनुमानजी के साथ उनके पांच भाई मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान विराजित होंगे। इनका वर्णन ब्रह्मांड पुराण में है।
Related Stories
December 20, 2024
December 8, 2024