हरिद्वार( धीरज शर्मा )हरिद्वार के कनखल में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है हनुमान मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है जिनकी शोभा देखते ही बनती है मुक़दमा जिताओ हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया की की इस हनुमान मंदिर में जो सच्चे भाव से मुकदमे के संबंध में प्रार्थना करता है वह मुकदमा जीत जाता है ऐसी मंदिर की मान्यता है कनखल सर्राफा बाजार स्थित मुकदमा जिताओ हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें पार्टी के साथ हनुमान के भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।इसी के साथ श्री बालाजी सेवा समिति रजि कनखल द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जोकि दक्ष मंदिर कनखल से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर वैश्य कुमार सभा पर समापन होगी इस शोभायात्रा में चार रथ ओर बेंड बाजे ,श्री भालाजी का भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहे शोभायात्रा का नगर भ्रमण के दौरान नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया । इसमें संजय गोयल नितिन मोदी प्रवीण भारद्वाज नितिन माना प्रतीक चौधरी सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।
Related Stories
December 20, 2024
December 8, 2024