सिद्धार्थ त्रिपाठी। धर्म रक्षा मिशन द्वारा गंगा सप्तमी के अवसर पर कनखल राज घाट पर मां गंगा की सायकालीन आरती का आयोजन किया गया । आचार्य नितिन शुक्ला जी ने जानकारी देते हुए बताया की मां गंगा कलियुग की मुख्य देवी और हरिद्वार कलयुग का तीर्थ है ।आज के दिन धर्म रक्षा मिशन कनखल राजघाट पर कई वर्षो से मां गंगा जी की आरती का आयोजन करता रहा है मां गंगा के आशीर्वाद से ही धर्म रक्षा मिशन विगत कई वर्षों से समाज सेवा और जन कल्याण में लगा है । इस अवसर पर ,अनुज खैरवाल, दीपरत्न शर्मा, शैलेष गुप्ता, मुकेश पाराशर, मृत्युंजय, आदित्य शर्मा, ऋतु त्रिपाठी ,पूनम त्रिपाठी, दीपा शुक्ला,राधा शुक्ला, प्रिया, नैना, वैष्णवी,सहित काफी संख्या में मां गंगा के भक्तगण उपस्तिथ रहे।
Related Stories
December 20, 2024
December 8, 2024