धीरज शर्मा।पंचकेदार में शामिल चमोली जिले में स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ धाम के कपाट ब्रह्ममुहूर्त में सुबह पांच बजे खोल दिए गए। बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली भी बुधवार शाम रुद्रनाथ पहुंच गई थी। जिसके बाद विशेष पूजा अर्चना कर गुरुवार को धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।उधर, भगवान चतुर्थ केदार की चल विग्रह उत्सव डोली अपनी अंतिम पड़ाव ल्वींठी से शाम को रुद्रनाथ धाम पहुंच गई थी। रुद्रनाथ धाम में भगवान शिव के मुखारबिंद के दर्शन होते हैं।रुद्रनाथ पहुंचने के लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पास सगर व गंगोल गांव तक सड़क मार्ग है। इसके बाद जंगल और मखमली बुग्यालों को पार कर 20 किमी की चढ़ाई पैदल तय करनी पड़ती है।अब भगवान रुद्रनाथ धाम में भक्तों को दर्शन देंगे।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024