
हरिद्वार । आन्नेकी हेतमपुर में अनाधिकृत रूप से विकसित दो कालोनियों पर एचआरडीए की टीम ने सील की कार्रवाई की । रामवीर सिंह एवं इन्द्रजीत अरोडा द्वारा की गई अन्ने की हेतमपुर में अवैध तरीके से विकसित की गई कालोनियों पर एचआरडीए ने कार्रवाई की है । अनाधिकृत कालोनियों व अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के जारी अभियान के तहत एचआरडीए की ताबड़तोड़ जारी कार्रवाई के चलते अनाधिकृत कालोनियों के निर्माणों में संलिप्त प्रॉपर्टी व्यवसाईयों में खासा हडकंप मचा हुआ है । अनाधिकृत कालोनियों पर कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता , माधवानंद जोशी, सहायक अभियंता पंकज पाठक , अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार, अवर अभियन्ता आकाश जगूडी व विभागीय कर्मचारी शामिल रहे ।