
हरिद्वार। भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, रींगस की ओर से संगीता बंसल एडवोकेट पत्नी संजीव कुमार बंसल, निवासी, मकान नंबर 39 कोरा माई देवी कॉलोनी सुखी नदी खड़खड़ी हरिद्वार उत्तराखंड को भगवा रक्षा दल उत्तराखंड का प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया है। हरिद्वार यात्रा के दौरान गुरुवार को संगीता बंसल ने गोविंदगढ़ धर्मशाला में उनसे मुलाकात कर दल से जूझने की इच्छा जताई। इसके बाद देवेंद्र शर्मा ने प्रदेश महासचिव के दायित्व का भार सौंपा। देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि संगीता बंसल भगवा रक्षा दल की मजबूत इकाई का गठन कर दल को आगे ले जाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा भगवा रक्षा दल आम जनमानस की आवाज को सरकार तक पहुंचाने और उसके समाधान का प्रयास करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। संगठन का तेजी से विस्तार हो रहा है। आज देश के कई राज्यों में संगठन से जुड़ कर लोग आम जनमानस की आवाज को बुलंद करने का कार्य कर रहे हैं।