कार्यकारी अध्यक्ष कलेर द्वारा जनभावनाओं के विपरीत कार्य करने पर छोड़ी पार्टी:भंडारी
धीरज शर्मा।नगर निकाय चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है।एक साथ इस्तीफे से पार्टी के बड़े पदाधिकारियों में खलबली मच गई है। आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से ईस्तीफा देने के बाद हेमा भंडारी ने एक प्रेस को जारी बयान में कहा कि पार्टी में लगातार पिछले कुछ माह से उत्तराखंड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर और सह प्रभारी रोहित महरोलिया द्वारा पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओ को सुनियोजित तरीके से बाहर करने और उन्हें नीचा दिखाने का कार्य किया जा रहा था जिसका परिणाम पार्टी के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी को पार्टी छोड़कर या फिर उनकी नीतियों और मानसिक शोषण की वजह से घर बैठना पड़ा जिसकी समय-समय पर पार्टी के शीश नेतृत्व को लिखित और मौखिक सूचना दी गई थीं। इसके वावजूद भी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे आज़ाद अली और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा और प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी द्वारा पार्टी के समर्पित लोगो को एकजुट करने के लिए अलग अलग माध्यमो से जोड़ने का कार्य किया जा रहा था । उन्होंने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार उत्तराखंड की जन भावनाओं के विपरीत कार्य करने की वजह से प्रदेश उपाध्यक्ष आज़ाद अली और हेमा भंडारी के साथ कुर्बान अली जिला सयुक्त सचिव, चौधरी मुनीर आलम जिला सचिव हरिद्वार, पुष्पा रावत प्रदेश सचिव विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र नगर, शनि देव सैनी पूर्व मीडिया प्रभारी मंगलौर नितिन कुमार त्यागी संयुक्त सचिव रुड़की, नीलम जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा चौबीस घंटे में इस्तीफे दे दिए गए। उन्होंने कहा कि कई दर्जन पदाधिकारी भी जल्द ही इस्तीफा देने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड के मुद्दों पर बात नहीं करते,मूल निवास भू कानून को लेकर इनका कोई स्टैंड नहीं है। आम आदमी पार्टी को उत्तराखण्ड में गर्त में डुबोने का कार्य एस एस कलेर और सह प्रभारी रोहित महरोलिया द्वारा किया जा रहा है। पार्टी में बहुत से ऐसे पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं जो पार्टी के भीतर घुटन महसूस कर रहे हैं अगर आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में नाम और निशान नहीं रहेगा।