
सिद्धार्थ त्रिपाठी। उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बीती देर रात को कोतवाली क्षेत्र में अचानक से कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते आग विकराल हो गई । आग लगने से इलाके में अफरा तफरी सी मच गई थी।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग कितनी विकराल थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग का बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा।
कबाड़ के जिस गोदाम में आग लगी है, वो मेडिसिटी हॉस्पिटल के पीछे है। बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में प्लास्टिक का समान के अलावा कुछ ट्रैक्टर ट्राली भी खड़ी थी, जो इस आग में जलकर खाक हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद पता चल पाएगा कि गोदाम में आग कैसे लगी। बिना जांच के कुछ भी नहीं कहा जा सकता