सिद्धार्थ त्रिपाठी (हरिद्वार)। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पॉलिथीन बनाने की कंपनी में कल देर धमाकों के साथ भीषण आग लग गई। रात करीब 10 बजे लगी आग की लपटे कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी। 10 से अधिक दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं। आग के फैलने के डर से आसपास की दर्जन भर फैक्टरियों को खाली करा दिया गया।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में उत्तम शुगर मिल के सामने स्थित इंडस्ट्रियल एरिया बागला पॉली फिल्म्स नाम से काफ़ी साल से स्थापित फैक्टरी है। रविवार रात को अचानक फैक्ट्री में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि छुट्टी के चलते अधिकांश कर्मचारी नहीं थे और जो कर्मचारी फैक्टरी मे थे वो सब बाहर की ओर दौड़ पड़े।
सुरक्षाकर्मियों ने आग लगने की सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया, लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी और आग की लपटे आसमान में उठने लगीं तभी धमाके शुरू हो गए और आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
आग का विकराल रूप देख आसपास से दमकल की दस गाड़ियां बुलाई गईं। सूचना मिलने पर मंगलौर पुलिस की टीम भी पहुंच गई। आनन फानन में आसपास की कंपनी के कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया तथा आसपास की कंपनियों की बिजली काट दी गई।