धीरज शर्मा।आज आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष संजय सैनी की अध्यक्षता में सादगी से मनाया गया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई देते हुए उत्तराखंड विधानसभा उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों की सेवा एवं संघर्ष को याद किया। इस दौरान उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के इस अवसर पर सर्वप्रथम अल्मोड़ा के मार्चुला बस दुर्घटना में 36 यात्रियों की मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर दर्दनाक बस दुर्घटना में मृतकों की याद में संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण के आंदोलन में अमर शहीदों और आंदोलनकारी को भी श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि सोचनीय विषय है की उत्तराखंड राज्य के 24 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी क्रमशः बीजेपी व कांग्रेस द्वारा शासन करने के बाद भी क्या हम शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन, स्थाई राजधानी, पर वह मुकाम हासिल कर पाए जिसके सपने उत्तराखंड के अमर शहीदों व आंदोलनकारियों ने देखे थे।उन्होंने राज्य के निर्माण के समय की कठिनाइयों और संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड के निर्माण के समय यहां की जनता ने जो संघर्ष किया था।वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्य के विकास के लिए हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है, और हम सभी को मिलकर इस राज्य को एक नया मुकाम तक पहुंचाना है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024