
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजय सैनी ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए लाल मंदिर से हरिद्वार तक एक रोड शो निकाला। रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में झाड़ू लिए हुए आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए। पार्टी प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा उत्तराखंड के लिए आम आदमी पार्टी ही विकल्प के रूप में है। उत्तराखंड में यदि आम आदमी की सरकार बनती है तो दिल्ली मॉडल की तर्ज पर सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी, रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे। कांग्रेस एवं भाजपा दोनों पार्टियों ने प्रदेश को लूटने का कार्य किया है आम आदमी पार्टी की सरकार नशा मुक्त स्वच्छ एवं पारदर्शी सरकार होगी ।मेरी मेरी अपील है कि आप अपने मत का प्रयोग बहुत ही सोच समझ कर करें ताकि एक स्वच्छ सरकार अस्तित्व में आ सके ।रोड शो में विशाल सैनी समीर सैनी मुन्नी देवी अमन कुमार सुनील सैनी शशी किरण सहित अन्य कार्यकर्ता साथ रहे।