धीरज शर्मा।आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष व भावी मेयर प्रत्याशी इंजीनियर संजय सैनी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी विगत 20 माह से विभिन्न वार्डों में नगर निगम चुनाव हेतु तैयारी कर रही है और मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से वार्डों में कार्य करवा रही है। उन्होंने बताया कि किए गए कार्यों की लिस्ट भी आज जारी की गई है और सरकारी विभागों में व्याप्त अव्यवहारिक नियमों के खिलाफ व्यवहारिकता की क्रांति अभियान भी आम आदमी पार्टी ने चलाया हुआ है । दिल्ली और पंजाब की जनता ने बदलाव किया तो वहां की जनता को मूलभूत सुविधाए मुफ्त मिल रही है और भ्रष्टाचार रहित सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली वह पंजाब में बिजली फ्री तो उत्तराखंड में फ्री क्यों नहीं ?आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली हेतु, मोहल्ला रिपेयर कैंप और व्यावहारिकता की क्रांति अभियान के साथ निगम का चुनाव लड़ेगी । इस हेतु पार्टी कल से वार्ड नंबर 35 मोहल्ला कडच्छ से हल्ला बोल अभियान प्रारम्भ कर लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों को समझाते हुए बदलाव करने के लिए प्रेरित करने का कार्य आरंभ करेगी। उन्होंने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए बताया कि 1.पूर्व व्यवस्था की भाँति कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी नगर निगम की ही है अतः घर-घर से कूड़ा उठाने हेतु लिये जाने वाले शुल्क को खत्म किया जायेगा।2. खाली भूखण्डों पर लिये जाने वाले हाउस टैक्स को खत्म करवाने का प्रयास किया जायेगा।3.75.00 वर्ग मीटर तक के आवासीय भवनों व 50.00 वर्ग मीटर तक के व्यवसायिक भवनों को गृहकर से मुक्त रखने हेतु संघर्ष किया जायेगा।4.निगम के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों, स्कूलों की हालत सुधारेंगे।5.प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और पर्यटक स्थल हमेशा साफ-सुथरा रहे इस हेतु विशेष सफाई टीम बनाई जायेगी।6.चन्द्राचार्य चौक पर बरसात के दिनों में होने वाले पानी के भराव की समस्या को दूर किया जाएगा।7.जनता हेतु जगह-जगह पर सार्वजनिक टॉयलेटों का निमार्ण करवाया जायेगा।8.सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाएंगे व कांजी हाउस का निर्माण करेंगे।9.व्यापारियों के लिये लाइसेंस प्रक्रिया आसान करेंगे, इन्स्पेक्टर राज खत्म करेंगे।10. नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनायेंगे इस हेतु आप के कार्य से सम्बन्धित जो भी आवश्यक कागज होंगे उन्हें एक बार में ही बताया जाएगा। कागज पूरे होने के उपरान्त आपको केवल तीन बार कार्यालय में आना है तीन बार आने की आपको प्राप्ति दी जाएगी। उसके पश्चात् भी यदि कार्य नहीं होता है तो निगम का कर्मचारी स्वयं कार्य करके आपके घर पर देकर आएगा।11. सफाई की समस्या, आवारा पशुओं की समस्या, स्ट्रीट लाइट की समस्या एवम् नगर निगम के अन्य कार्य हेतु एक टोल फ्री नं० जारी किया जाएगा।12. मन्सा देवी उड़न खटोले एवम् चंडी देवी उड़न खटोले को साल में 2 बार नवरात्रों के अवसर पर 3-3 दिन हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र की जनता हेतु मुफ्त रखा जाये इस हेतु प्रयास किया जायेगा।13.शहर के अंदर व सिडकुल से ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़की, लक्सर हेतु सिटी बस चलाने हेतु संघर्ष किया जायेगा।14. हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के अव्यवहारिक नियमों को व्यवहारिक बनाने एवम् मानचित्र स्वीकृति के समय जमा कराये जाने वाले लेबर सेस व सबडिविजन शुल्क को खत्म कराने हेतु संघर्ष किया जायेगा।15.अवैध बनी हुई सरकारी बिल्डिंगों को आधार बनाकर हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अब तक काटे गये सभी अवैध निर्माणों के नोटिसों को खत्म करवाने हेतु संघर्ष किया जायेगा।16. शहरी क्षेत्रों में जिन लोगों के पास दाद- इलाही सम्पत्ति है अथवा जो लोग काफी वर्षों से सम्पत्ति पर काबिज है परंतु उन पर इन सम्पत्ति का भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं हैं उनके लिए भू-स्वामित्व प्रमाण योजना लागू करवाने हेतु संघर्ष किया जायेगा।17. जन्म प्रमाण पत्र पर ही तहसील हरिद्वार से प्रमाण पत्र लेकर जाति अंकित हो और यह जाति ही आगे हमेशा के लिए मान्य हो इसके लिए संघर्ष किया जायेगा।18. पुलिस द्वारा की जाने वाली किरायेदारों की सत्यापन की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु संघर्ष किया जायेगा।19. जिन लोगों के बिजली के अधिक बिल आ रखे हैं अथवा बिजली के कनैक्शन कटे हुए हैं अथवा बिजली के अधिक आ रखे बिलों में कुछ विवाद है उनके लिये सरकार से एक बार समाधान योजना लागू करवाने हेतु संघर्ष किया जायेगा।20. दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर उत्तराखण्ड के निवासियों को भी बिजली मुफ्त मिले इसके लिये संघर्ष किया जायेगा।21. प्रीपेड स्मार्ट विद्युत मीटर का पुरजोर विरोध किया जायेगा।22. व्यापारियों एवम् जनता की सहमति से कोरिडोर ना बनने पर इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।23. प्रस्तावित पौड़ टैक्सी के रूट को परिवर्तित करवाने हेतु संघर्ष किया जायेगा।24. खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु कार्य करवायें जायेंगे।25. सरकारी जमीनों पर पहले से बसी कॉलोनियों को उजड़ने नहीं दिया जायेगा इनको विस्थापित करके हटाया जाये इसके लिये संघर्ष किया जायेगा।26. ज्ञानलोक कॉलोनी के सामने मैन रोड पर कॉलोनी में जाने हेतु अण्डर पास बनवाने हेतु प्रयास किया जायेगा एवम कृष्णा नगर वाली छोटी नहर व स्वामी रामदेव जी वाली नहर को छापकर सड़क को चौड़ा करवाने हेतु प्रयास किया जाएगा।27. चन्द्राचार्य चौक पर यातायात के बढ़ते दवाब एवम् बरसात में रास्ता बंद हो जाने के चलते प्रेमनगर आश्रम के सामने मॉडल कॉलोनी वाली रोड एवम् विशाल ऑप्टिकल्स के बगल वाली विवेक विहार कॉलोनी की रोड पर अण्डर पास बनाकर ज्वालापुर रोड पर निकालने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश हेतु 15 गारंटी आम आदमी पार्टी पहले ही जारी कर चुकी है
Related Stories
December 23, 2024