
धीरज शर्मा।आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर साक्षात्कार के दौरान आम आदमी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी शिप्रा सैनी कहा मैं मेयर बनने के बाद मठ मंदिर आश्रम और अन्य धर्म स्थलों को कर मुक्त करने का प्रयास करूंगी क्योंकि धर्म नगरी हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है यहां तीर्थ यात्रियों के ठहरने की सस्ती तथा सुगम व्यवस्था होनी चाहिये साथ ही चिकित्सालय कॉलेज गली गली मोहल्ले मोहल्ले स्कूल खोले जायेगे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा हरिद्वार पावन नगरी को गुंडागर्दी नशाखोरी से मुक्त किया जायेगा प्रत्येक वार्ड में नई सड़क रास्ते मार्ग बनाये जायेंगे नई शिविर लाइन डाली जायेंगी। पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी तीर्थ यात्रियों के ठहरने हेतु निशुल्क नये भवनों का निर्माण किया जायेगा। इसी के साथ जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा हमारी प्रथम प्राथमिकता शहर की स्वच्छता होगी शहर का सौंदर्यकरण होगा शहर को नशा मुक्त किया जायेगा धर्मशाला मठ मंदिर आश्रम अखाड़े को पूरी तरह कर मुक्त करने का प्रयास किया जायेगा सिर्फ जो भाग लोगों को किराये पर दे रखा है इस पर ही बहुत कम कर लगाया जायेगा। नगर वासियों की सुख सुविधा हेतु नये विवाह स्थल खेल मैदान कार्यक्रम स्थल निर्माण किए जाएंगे कार्यक्रम व विवाह हेतु बहुत कम किराये पर उपलब्ध कराये जायेंगे। हमारे माध्यम से गली-गली मोहल्ले मोहल्ले जाकर लोगों के घरों की निशुल्क मरम्मत कराई गई सफाई व्यवस्था के जो कार्य कराए गए हैं उसे जनता पसंद कर रही है। आम जनमानस का सहयोग पार्टी को गली-गली मोहल्ले मोहल्ले मिल रहा है। उन्होंने जनता से आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से जीतने की अपील करते हुए कहा कि हमने वार्डों में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर विगत दो माह पुर्व ही 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी कर दिया था जो शहर के सभी क्षेत्र और लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके अलावा विगत 21 माह में जो कार्य करवाए गए हैं उसको भी जनता को बताया जा रहा है और एक अपील भी जनता को की गई है कि बहन बेटी के सम्मान और बदलाव के लिए इस बार वोट कीजिए और जनता से कहा यदि आप चाहते हैं कि 5 साल आपका समय खराब न हो और आपको कार्यालयो के चक्कर न काटने पड़े और आपके साथ भ्रष्टाचार न हो तो आप बेहतर भविष्य के लिए एक दिन के लिए बाहर सड़कों पर निकलकर उचित प्रत्याशी का चयन कर उसको जिताने की लोगो से अपील करें। यदि आप लोग ऐसा नहीं करते तो जो खेल भ्रष्टाचार का चला आ रहा है वो चलता रहेगा ये लोग 5 साल बाद फिर आपको आकर बरगलायेगें कि हम विकास करेंगे जबकि 24 साल से ये सरकार में है तब विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही है जो जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की लड़ाई लड़ रही है और दिल्ली में बीजेपी में जिस तरीके से आम आदमी पार्टी की नीतियों पर चल रही है जैसे महिलाओं को ₹2500 रुपए मानदेय,300 यूनिट मुफ्त बिजली उससे बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि आम आदमी पार्टी की नीतियां सही है और भाजपा अन्य प्रदेश के मतदाताओं को सम्मान न देकर उनका अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की रणनीति करती है।