धीरज शर्मा।देहरादून के बसंत विहार के अलकनंदा एन्कलेव में ओएनजीसी के रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मेरठ और बागपत के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपीयों की पहचान नवीन कुमार चौधरी पुत्र चरण सिंह निवासी खेड़ी थाना दौराला जिला मेरठ यूपी हाल निवासी माउण्ट फोर्ड एकेडमी के पास इन्द्रानगर बसन्त बिहार,अनन्त जैन पुत्र श्रवण कुमार जैन निवासी बड़े मन्दिर के पास जैन मौहल्ला बड़ोत थाना बड़ोत जिला बागपत यूपी हाल निवासी मकान न0-75 अलकनन्दा एनक्लेव जीएमएस रोड़ के रूप में हुई है।पुलिस पूछताछ में अभियुक्त नवीन ने बताया गया कि वह पेस्ट कन्ट्रोल का कार्य करता है। उसकी पत्नी गर्भवती है, जिस कारण वह भू तल पर किराये का कमरा ढ़ूढ रहा था। इस बारे में उसके द्वारा अपने दोस्त अनन्त को बताया था। अनन्त कुमार अलकनन्दा एनक्लेव में किराये पर रहता था। उसने बताया कि उसकी कॉलोनी में एक बुजुर्ग व्यक्ति के मकान में भू तल पर कमरा खाली है। बीते 9दिसंबर को दोपहर के समय अभियुक्त अपने साथी अनन्त के साथ पैदल मृतक अशोक गर्ग के घर कमरा देखने गया था जहां मृतक अशोक गर्ग ने बताया कि उनके पास भूतल में कमरा खाली है पर वह केवल परिवार वालों को ही कमरा किराये पर देते है। जिस पर अपने परिजनों से बात करवाकर एडवान्स में किराया देने की बात कही गयी थी।आर्थिक तंगी से परेशान दोनों आरोपियों ने मृतक अशोक गर्ग को डरा धमकाकर उनसे पैसे लेने की योजना बनायी। शाम के समय दोनों अभियुक्त मृतक अशोक गर्ग के घर कमरा देखने के लिये गये, इस दौरान बातचीत के दौरान दोनों आरोपियों को टेबल पर पड़ी मृतक की पासबुक से उसके खातों में काफी पैसा होने की जानकारी मिली। जिस पर दोनों दोनों आरोपियों ने मकान के पिछले हिस्से में लेजाकर अशोक गर्ग को पेपर कटर से डराकर पैसों की मांग करने पर उसके द्वारा आनाकानी करने पर उसे डराने के उदेश्य से पेपर कटर से उसके सीने पर वार कर दिया। बुजुर्ग के चिल्लाने पर आसपास के लोगों के आने तथा आवाज लगाने पर दोनों आरोपी डर कर मृतक पर वार कर मौके से फरार हो गये।आपको बताते चलें कि बीते 9 दिसम्बर को बसंत विहार थाने के अलकनंदा एन्कलेव में बुजुर्ग व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज की सूचना मिली। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग लहुलूहान अवस्था में पड़े थे। उनकी पहचान अशोक कुमार गर्ग निवासी अलकनन्दा एनक्लेव जीएमएस रोड़ देहरादून उम्र-75 वर्ष के रूप में हुई थी जो ओएनजीसी से रिटायर्ड थे।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024