धीरज शर्मा।हरिद्वार की थाना कनखल पुलिस ने हरिद्वार लक्सर मार्ग पर बने रेस्टोरेंट ढाबों में बिना लाइसेंस शराब पिलाये जाने के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने तीन रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कार्रवाही करते हुए चालान किया।कनखल पुलिस ने हरिद्वार लक्सर मार्ग पर बने रेस्टोरेंट ढाबों में बिना लाइसेंस शराब पिलाये जाने के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने तीन रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया।बीते गुरुवार देर रात थाना प्रभारी निरीक्षक कनखल नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान द विलेज रेस्टोरेंट के संचालक शिवकुमार निवासी पंजनहेड़ी, अमृतसरी रेस्टोरेंट के संचालक दीपक निवासी जगजीतपुर और गुनसोला रेस्टोरेंट के संचालक अजय निवासी जगजीतपुर के खिलाफ कार्रवाई की गई। जबकि 30 ग्राहकों का भी सार्वजनिक जगह पर शराब पीने पर कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि रेस्टोरेंट संचालक को सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में यदि कोई नियम विरूद्ध शराब हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024