हरिद्वार। रोशनाबाद में अधिवक्ताओं के मध्य आज मानव अधिकार मंच की बैठक हुई। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस गोष्ठी में बांग्लादेश में जो माइनॉरिटी विशेष करके हिंदुओं के साथ जो अत्याचार जो हत्याएं जो लूटपाट महिलाओं के साथ बलात्कार व हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। सभी अधिवक्ताओं ने इस पर चिंता व्यक्त की।
इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत संपर्क प्रमुख सीए अनिल वर्मा ने आज की जो वर्तमान स्थिति बांग्लादेश की है उस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एक पत्र यूनाइटेड नेशन सचिव को भेजा गया तथा एक पत्र भारत के मा० राष्ट्रपति जी को भेजा गया। जिसमे बांग्लादेश में जो चल रहा है किसको तुरंत रोके जाने के लिए उचित कार्यवाही की जाए और वहां शांति बनाई जाए जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनको कम्पनसेट किया जाए , वहां की पूरी जांच हो और आवश्यकता पड़ने पर वहां शांति सेना पर लगाई जाए। उन लोगों को इस पर काम करना चाहिए और भारत की सरकार को भी इस समय पर यह जो कठिन समय है। इस कठिन समय पर उचित एक्शन लेना चाहिए जिससे कि वहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्राण बचाए जा सके , अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष दीपक ने कहा कि 10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस पर ऋषिकुल ग्राउंड से एक रोष मार्च निकलेगा जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। बैठक में अधिवक्ता परिषद की महामंत्री प्रियंका वर्मा जी , ज्ञानेश्वर ठकराल जी तरसेम सिंह चौहान उत्तम सिंह चौहान , राजीव सैनी , अमित शर्मा , पंकज दत्त शर्मा , शुभम आदि अधिवक्ताओं ने इसमें भाग लिया ,
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024