धीरज शर्मा।जनपद हरिद्वार के लक्सर में युवती के साथ दुष्कर्म करने और फिर शादी करने के लिए जबरन धर्मांतरण कराने के दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब युवती ने शादी के लिए धर्मांतरण कराने से मना कर दिया तो आरोपी ने युवती को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी के पास युवती की कुछ फोटो और वीडियो भी हैं, जिसके जरिए वो युवती को ब्लैकमेल कर रहा है।इस मामले आरोपी के खिलाफ कार्रवाही की मांग को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने बीते रोज लक्सर कोतवाली पहुंचे, जहां युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए जो आरोप लगाए हैं, उसके अनुसार उसके घर के पास ही सस्ते गल्ले की दुकान पर लक्सर के मखियाली गांव का युवक शेरअली काम करता था।आरोप है कि पहले तो युवक ने बहला फुसलाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद वो उसे सुल्तानपुर अपने रिशतेदार के यहां ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी उसे कलियर भी लेकर गया, वहां भी उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी के पास उसके कुछ वीडियो और फोटो भी हैं, जिसकी वजह से वो काफी डरी हुई है।आरोपी ने उस पर शादी करने और धर्मांतरण कराने का दबाव भी बनाया है।युवती का कहना है कि शुरू में उसने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।वो जहां भी जाती है वह उसका पीछा करता है।आरोपी कई बार उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।जैसे ही इस मामले की जानकारी हिंदु जागरण मंच के पदाधिकारी जोध सिंह पुंडीर और अजय वर्मा को लगी तो उन्होंने युवती के घर पहुंचकर उससे बातचीत की।इसके बाद युवती ने उन्हीं के साथ लक्सर कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ पुलिस से तहरीर दी। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला दरोगा से पूरी मामले की जांच कराई जा रही है, जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाही की जाएगी।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024