धीरज शर्मा।उत्तर प्रदेश में चर्चित माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद हरिद्वार जिले में भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश से लगी सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीते शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिले में सूचना पहुंचते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे जनपद की पुलिस को अलर्ट मोड पर कर दिया।अतिसंवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। पूरे जनपद की पुलिस ने रातभर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में गश्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्तर प्रदेश से लगी जिले की सभी सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए। रविवार को सुबह से ही पुलिस ने नारसन, काली नदी, मंडावर, बालावाली चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन चेकिंग की जाने के साथ ही आने जाने वाले हर संदिग्ध पर नजर रखकर उसकी तलाशी ली जा रही है।हालात के मद्देनजर जनपद में हर थाने और कोतवाली क्षेत्र में पीएससी कंपनी की तैनात की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जिले की सभी चेकपोस्ट पर चेकिंग चलाए जाने के निर्देश दिए जाने के साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में भी गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024