धीरज शर्मा।ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ के तहत उत्तराखंड में नशा तस्करों की धरपकड़ विशेष अभियान युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आयी है। हरिद्वार पुलिस टीम ने गुजराती युवकों को गिरफ्तार किया है। यह युवक होटल में किराए का कमरा लेकर नजदीकी मेडिकल स्टोर के पते पर पार्सल मंगाया करते थे और मेडिकल स्टोर तक पहुंचने से पहले पार्सल खुद रिसीव कर लेते थे। इस खुलासे के बाद पुलिस पार्सल भेजने वालों की कुंडली खंगालने में जुट गई है।आपको बताते चलें कि थाना सिडकुल पुलिस को बीते शनिवार चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपना नाम भारत पुखराज पुत्र पुखराज चौधरी निवासी फ्लैट नम्बर 105 सर्पलोक बिल्डिंग स्वराज जी कम्पाउण्ड जिला अहमदाबाद और परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी वलसाड गुजरात बताया।इन्होंने बताया कि वे अलग अलग शहरों में जाकर 4 – 5 दिन होटल में रहकर आस पास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम पता लिखकर उसके नाम से अपना मोबाइल नम्बर नम्बर देकर पार्सल से यहां पर ड्रग्स मगांते है तथा पार्सल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही अपने आप ले लेते है।यह दोनों युवक बीते दिनों से हरिद्वार में शिवालिक नगर में एक होटल में कमरा लेकर रह रहे थे तथा शिवालिक नगर के ही मेडिकल स्टोर का पता लेकर उसी पते पर 03 पार्सल मंगाये थे।बीते शनिवार की शाम को सिडकुल क्षेत्र में उसे लेकर बेचने आये थे और टीम चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पार्सलों को चैक करने पर पार्सलों के अन्दर से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित ड्रग्स बरामद हुई।मौके पर बुलाए ड्रग्स निरीक्षक ने बताया गया कि उक्त ड्रग्स प्रतिबन्धित है जिसे इतनी भारी मात्रा में परिवहन नहीं किया जा सकता।इस सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। युवकों के पास से काफी संख्या में संदिग्ध मोबाइल फोन सिम कार्ड एवं एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए है जिनके सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस पार्सल भेजे जाने वालों की भी जानकारी जुटाने में लगी है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024