भेल का कथित अधिकारी पूर्व मे भी रहा विवादित
भेल और सरकार की साख पर लगा बट्टा
हरिद्वार। बीते दिन भेल के एक अधिकारी ने शिवालिक नगर पालिका के भेल स्थित कार्यालय मे बिजली चोरी का आरोप लगा कर कार्यालय का विद्युत कनेक्शन काट दिया था। उसके बाद भेल के कथित अधिकारी ने हाई वोल्टेज ड्रामा रच डाला। बताते चलें कि 2 मार्च को भी शिवालिक नगर पालिका द्वारा स्वागत द्वार बनाने को ले कर उक्त अधिकारी की तीखी नोक झोंक पालिका अध्यक्ष से हुई थी। उक्त अधिकारी ने बदले की भावना से कूट संरचना कर पालिका मे बिजली चारी का मामला बना डाला। और अब पालिका बनाम भेल सीधे आमने सामने खड़े हो गये है। आपस मे दोनो ने तलवारे खीच ली हैं। और व्यक्तिगत टशन बाजी को संस्थान से जोड़ कर चल रहे कथित भेल के अधिकारी ने उतराखंड सरकार और भेल की साख को बट्टा लगाने का काम किया है।
सूत्रों की माने तो जब से कथित अधिकारी संपदा विभाग मे आये तभी से उक्त अधिकारी ने कई तरह के विवाद खड़े कर दिये है। प्रतिदिन किसी ना किसी से उलझने की चर्चा रहती है। वहीं सूत्र यह भी बताते है कि भेल प्रबंधन ने उसे भेल की जमीनी संपदा से राजस्व उत्पन्न के लिए ही तैनात किया है। और मजे की बात है कि उक्त अधिकारी की नियुक्ति का कोई पत्र अभी तक जारी नही किया गया है। अब यह प्रश्न उठता है किस आदेश के तहत संपदा विभाग मे काम कर रहे हैं। उक्त अधिकारी के इतिहास पर नज़र डाली तो ज्ञात हुआ कि उक्त अधिकारी पूर्व मे भेल हरिद्वार से एक छेड़छाड़ के मामले मे स्थानांतरित किया गया था। वहीं भेल के इंटरनेशनल क्लब मे आयोजित दीवाली मेले के टिकट भेल कर्मचारिओं को ना देकर शहर के राईस ज़ादों को इसी विवादित अधिकारी द्वारा बेचने पर भेल के कर्मचारिओं ने इसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा था और तोड़ फोड़ कर दी थी। वहीं उक्त अधिकारी की नज़र नगर प्रशासक की कुर्सी पर भी बताई जा रही है। यदि वाकई मे इस अधिकारी को राजस्व उत्पन्न करना है तो भेल की भूमि से अनाधिकृत कब्जे हटाने चाहिए। जिसमे भभूता बाग की भूमि , तरूण हिमालय की भूमि तथा भगत सिंह चौक पर बनी दुकाने जो कि अरबों की संपति है। वहीं समाचार लिखने तक पालिका का विद्युत कनेक्शन भेल द्वारा नहीं जोड़ा गया।
भेल के सूचना प्रमुख और नगर प्रशासक से संपर्क साधने का कई बार प्रयास किया पर दोनो मे से किसी ने भी फोन उठाने की जहमत नही उठाई। जबकि सुबह समस्त जनकारी दे कर उनका वर्जन लेने की बात पर बताया की बाद मे जनकारी देंगे