धीरज शर्मा।हरिद्वार के रुड़की क्षेत्रांतर्गत बेलड़ा गांव में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।आरोप है कि विवाद के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जो एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ में जा लगी।गोली लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामला शांत कराया। पुलिस ने घायल को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने भारी पुलिस बल को तैनात किया है.जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में एक व्यक्ति मशीन से धान की फसल काटने का काम करता है।फसल काटने के मेहनताने को लेकर मामूली कहासुनी में विवाद हो गया।आरोप है कि कहासुनी के बाद एक बार तो मामला शांत हो गया, लेकिन कुछ देर बाद एक पक्ष के कुछ लोग धारदार हथियार लेकर आ गए और मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई, फायरिंग के दौरान एक बुजुर्ग के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया।सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह समेत तमाम अधिकारी मौके पाए पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024