धीरज शर्मा।कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद तथा उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद पुलिस की जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाने में बार्डर बैठक कर विचार विमर्श किया।इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज ठाकुर, लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पुरकाजी, थानाध्यक्ष पुरकाजी, थानाध्यक्ष खानपुर तथा नारसन व गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी शामिल रहे।
बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात संचालन व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आपसी सामंजस्य को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कांवड़ यात्रा के दौरान एक-दूसरे को सूचनाओं का आदान-प्रदान किए जाने के संबंध में वार्ता की गई। आपको बताते चलें कि कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचते हैं। यहां से गंगाजल भरकर सभी अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे हरिद्वार शहर सहित हाईवे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। फाल्गुनी कांवड़ में ही हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई थी। उसमें पुलिस के लिए यातायात सुचारू करना किसी मुसीबत से कम नहीं था।अब सावन की कांवड़ में तो शिव भक्तों का काफी अधिक दबाव रहता है। हरिद्वार रिजर्व राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम होने के साथ ही रसियाबड़ के समीप दो स्थानों पर जंगली जानवरों के हाईवे पार करने के लिए कारिडोर बनाया जा रहा है।हाईवे के बीचोंबीच बिजली के खंभे से यातायात प्रभावित हो रहा है। आए दिन इन खंबों में कई वाहन चालक टकराकर चोटिल भी हो चुके हैं, बावजूद इसके ऊर्जा निगम उन खंबों को हटाने की जहमत नहीं उठा रहा है।कार्यदायी संस्था कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को खंबे हटाने के लिए पत्राचार भी कर चुकी है। कांवड़ यात्रा के दौरान जब शिवभक्त कांवड़ यात्री इस मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे, तो उसमें यहां भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024