धीरज शर्मा।53 सवारियों को लेकर रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही बस अचानक मार्ग पर बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण बीच नदी में ही फंस गयी। एसडीआरएफ द्वारा सभी सवारियों को समय रहते रेस्क्यू कर दिया गया है व बस को निकालने की कार्यवाही जारी है।मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के सिटी कंट्रोल रूम ने एसडीआरएफ टीम को सूचनादी कि हरिद्वार में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस नदी में फंस गयी है, जिसमें कई लोग सवार हैं। बस में सवार लोगों के रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ की मदद मांगी।सूचना पाते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम एडिशनल उप निरीक्षक परविंदर धसमाना के साथ रेस्क्यू उपकरणों को लेकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक-एक कर बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।बस में सवार छह लोग बहुत अधिक डरे हुए होने के कारण बस से बाहर निकलकर पुल के नीचे, पिलरो पर चढ़ गये थे। एसडीआरएफ द्वारा रस्सी के सहारे इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया।आपको बताते चलें कि बस नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही थी। बस में 53 लोग सवार थे, जो मुख्यतः नेपाल मूल के निवासी बताए जा रहे हैं। अचानक मार्ग पर बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण सवारियों से लदी बस के बीच नदी में ही फंस गयी। एसडीआरएफ द्वारा सभी सवारियों को समय रहते रेस्क्यू कर दिया गया है व बस को निकालने की कार्यवाही जारी है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024