धीरज शर्मा।राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि कर में चार लोग सवार थे ।हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा।मिली जानकारी के अनुसार थाना मुनि की रेती क्षेत्रान्तर्गत गूलर से एक किमी आगे पावकी देवी की तरफ जा रही कार संख्या UK07BG4377 अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।इस कार में चार लोग सवार थे। हादसे में दो भाइयों विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी गूलर पट्टी दोगी, अमित चौहान पुत्र सूरत की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि हादसे में मीनाक्षी पुत्री धनवीर, गिरधारी सिंह पुत्र नानक घायल हो गए। मुनि की रेती थाने के एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि घटना में दो लोगों मौत हुई है, जबकि 2 लोग घायल हो हुए हैं। जिन्हें 108 की मदद से इलाज के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स भेजा गया है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024