धीरज शर्मा।उत्तराखंड एसटीएफ ने वन आरक्षी परीक्षा में नकल कराने का षडयंत्र रचने वाले दो आरोपियों को धरदबोचा है।जिसमे एक आरोपी कोचिंग सेंटर संचालक है और दूसरा कोचिंग सेंटर के संचालक का दोस्त है। दोनों को जनपद हरिद्वार के गुरूकुल नारसन से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया आरोपियों के पास से परीक्षा में नकल कराने के लिए प्रयोग की जाने वाली साम्रगी ब्लूटूथ डिवाइस की बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ हरिद्वार के थाना मंगलौर में मुकदमा दर्ज किया गया उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग हरिद्वार क्षेत्र में रविवार को होने वाली वन आरक्षी परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों से धनराशि लेकर नकल कराने की तैयारी में लगे है। एमएस कोचिंग सेंटर का संचालक मुकेश सैनी जो पहले भी नकल कराने के आरोप में जेल जा चुका है। एसएसपी ने तत्काल एमएस कोचिंग सेंटर गुरूकुल नारसन पर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने मुकेश सैनी और उसके एक साथी रचित पुंडीर को गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया कि आरोपी मुकेश सैनी पहले भी कई बार परीक्षाओं में नकल करा चुका है। इलाके में मुकेश सैनी को नकल माफिया बताया जाता है । नकल करके परीक्षा पास करने के इच्छुक अभ्यर्थी लगातार मुकेश सैनी के संपर्क में रहते है। फरवरी 2020 में आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में मुकेश सैनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर नकल कराई गई थी। आरोपी ने इस बार भी वन आरक्षी परीक्षा में अपने साथी रचित पुंडीर के साथ मिलकर नकल कराने की योजना बनाई थी।रचित पुण्डीर ने आगामी वन आरक्षी परीक्षा में परीक्षा केंद्र में अपनी कक्ष निरीक्षक के पद पर ड्युटी लगवाने की तैयारी कर ली थी, जहां से इसकी परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को व्हाट्सअप और अन्य माध्यम से मुकेश सैनी को भेजने की योजना थी।रचित पुण्डीर पहले भी जेल जा चुका है।एसटीएफ को जांच के बाद तीन अभ्यर्थी प्रदीप, अभिषेक और अंकुल के बारे में जानकारी मिली है और अन्य अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है।आरोपी मुकेश के खिलाफ हरिद्वार में आईटी एक्ट सहित गैंगस्टर में चार मुकदमे दर्ज हैं और रचित के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में दो मुकदमे दर्ज हैं।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024