धीरज शर्मा।ऋषिकेश शहर के रेलवे रोड स्थित एक प्लॉट में करीब चार महीने का भ्रूण दिखाई देने पर क्षेत्र में सनसनी मच गई।जब तक पुलिस भ्रूण देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंची, तब तक एक चील भ्रूण को अपनी चोंच में दबाकर ले उड़ी ।लोगों ने भ्रूण की फोटो मोबाइल में कैद की है. जिसे पुलिस के हवाले किया गया है।पुलिस ने मामले में अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रेलवे रोड स्थित एक प्लॉट में करीब चार महीने का भ्रूण पड़ा है।सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही एक चील भ्रूण को चोंच में दबाकर उड़ गई। इधर उधर देखने पर चील शहर के पेयजल की सप्लाई देने वाले पानी के टैंक के ऊपर बैठा हुआ दिखाई दी।शक होने पर पुलिस टैंक के ऊपर भी पहुंची।लेकिन वहां पर भी भ्रूण दिखाई नहीं दिया।काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी जब भ्रूण का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस लोगों से पूछताछ करने और लोगों के द्वारा खींची गई फोटो को लेकर के बैरंग लौट गई। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।आपको बताते चलें कि लाख कोशिशों के बावजूद भी भ्रूण हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं।कई बार पुलिस भ्रूण मिलने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाती है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024