वाराणसीI कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद भी अगर आप कोविड पॉजिटिव हो गए हैं तो घबराने की बात नहीं है। संक्रमित होने के बाद भी आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं और संक्रमण का अधिक असर नहीं है। बीएचयू में चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के सीटी स्कैन रिपोर्ट पर अध्ययन किया।इसमें यह परिणाम आया है कि पूर्ण रूप से कोरोना टीकाकरण कराने वाले अगर संक्रमित होते हैं तो ज्यादा परेशानी नहीं होगी। आईएमएस बीएचयू के रेडियो डायग्नोसिस विभाग के प्रो.आशीष वर्मा और डॉ. ईशान कुमार के नेतृत्व में अध्ययन हुआ। इसमें प्रो. रामचंद्र शुक्ला, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह और डॉ. रितु ओझा भी शामिल रहीं।
प्रो. आशीष वर्मा ने बताया कि ऐसे लोग जिनमें कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक होता है उनका टीकाकरण कर महामारी से बचाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी है। अध्ययन में पता चला कि टीकाकरण से लोगों में गंभीर और जटिल बीमारी के लिए एक सामान्य प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होगी और अगर किसी को कोरोना संक्रमण होता भी है, तो संक्रमित व्यक्ति को दुष्प्रभाव कम होंगे।
Related Stories
November 26, 2024