नई दिल्ली। दिल्ली के गोविंदपुरी थाना से एक दिल को झकझोरकर रख देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी को बेरहमी से मार डाला। इसके बाद सिलेंडर से उसका सिर कुचल दिया। आरोपी पति का नाम आसिफ जबकि उसकी पत्नी का नाम शाहीन खान है। बीवी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी खुद पुलिस थाने गया और हत्या की बात कबूली। जानकारी के अनुसार, तुगलकाबाद एक्सटेंशन में रहने वाले 26 साल के आसिफ खान ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उसके बयान को डीडी नंबर 14ए के तहत पीएस गोविंदपुरी में दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां 20 साल की एक महिला की लाश बेड पर मिली। हत्या का कारण महिला के सलमान नामक युवक के साथ विवाहेतर संबंध बताए जा रहे हैं। आरोपी द्वारा महिला के सिर पर वार करने के लिए इस्तेमाल किए गए कुकर और सिलेंडर को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024