धीरज शर्मा।देहरादून में बीती देर रात पुलिस की बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान मौका देकर भागे बदमाश का पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।देहरादून देहात क्षेत्र के मांडुवाला में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ होने पर पुलिस को भारी पड़ता देख बदमाश मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने चेकिंग अभियान जारी रखा। सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला में पुलिस की बदमाश के साथ फिर मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और सीओ को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। उसी के अनुपालन में देहात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।उसी दौरान मांडुवाला में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार बदमाश चेकिंग को देखकर फायर करते हुए बाइक से फरार हो गया।पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया। जिसके बाद थाना सेलाकुई क्षेत्र के भाऊवाला में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई।पुलिस के अनुसार बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किए गए।पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई।मुठभेड़ के दौरान बदमाश से पल्सर मोटरसाइकिल और 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ।पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के प्रेम नगर अस्पताल भिजवाया। सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल पहुंच कर बदमाश से पूछताछ की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर गैंगस्टर समेत कई संगीन अपराध दर्ज हैं। बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी के रूप में हुई है।लक्ष्मण पर चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, अनैतिक देह व्यापार समेत कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। बीती 04 दिसंबर को सेलाकुई में हुई नकबजनी की घटना में भी लक्ष्मण सिंह का शामिल होना पुलिस ने बताया है।पुलिस लगातार इस बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024