हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई का सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं लक्ष्य गति की प्रस्तुतियों के साथ सफल समापन हुआ। सांयकालीन समापन समारोह में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल द्वारा शिविर क्षेत्र सीतापुर, ज्वालापुर में किए गए सात दिनों तक चलने वाले स्वच्छता अभियान, साक्षरता मिशन, महिला सशक्तिकरण, मजबूत लोकतन्त्र एवं पर्यावरणीय विषयों पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सर्वेक्षण क्षेत्र सीतापुर में किए गए सामाजिक आर्थिक तथ्यों के एकागिकरण की आख्यां पढ़ी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के सातवें दिवस के प्रथम सत्र में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन के शीर्षक आदर्श लोकतन्त्र, कन्या भ्रूण हत्या एवं पर्यावरण संरक्षण अलग-अलग समूहों को दिए गए जिसमें प्रथम स्थान पर कु- शालिनि, द्वितीय स्थान पर कु. चंचल, तृतीय स्थान पर कु. खुशबू भारद्वाज विजेता रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता के पश्चात् समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्र ने छात्राओं को उनके कम संसाधनों में जीवन यापन करना एवं राष्ट्र सेवा करने की प्रशंसा की साथ ही छात्रओं को राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न प्रतियोंगिताओ में विजेताओं को पुरस्कार वितरण करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र जीवन ही एक मात्र ऐसा जीवन है जिसमें राष्ट्र सेवा करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अपने भविष्य के लिए बेहतर चयन किया जा सकता है। क्योंकि अनेक कौशल से छात्र बनकर ही जुड़ा जा सकता है। प्राचार्य ने अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल, कु. शाहिन, कु. योगेश्वरी, हरिद्वारी चैहान, राजीव चैहान मौजूद रहे। स्वयं सेविकाओं में प्रीति, कशिश, डोली, दीपांशी, शालिनी, तन्नुपाल, ईशा, खुशबू, निधि, श्वेता, ममता, मुस्कान, निशि, मुस्कान ठाकुर, सलोनी, खुशी ठाकुर, आकाँक्षा पाल आदि उपस्थित रही।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024