हरिद्वार। जनभागीदारी ही व्यक्ति को जिम्मेदारी एवंसंकल्प को याद दिलाने का सही एवं कारगर उपाय है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवंविश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशन में जी-20 प्रेसीडेंसीद्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के अन्तर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम के चलते साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतरकर्मचारियों के साथ छात्रों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। विश्वविद्यालय कुलपतिप्रो0 सोमदेव शतांशु ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवानाकिया। उन्होने कहा कि कृत्रिम जीवन पद्वति से प्राकृतिक जीवन पद्वति मे आने परव्यक्ति अधिक प्रसन्न एवं स्वस्थ रह सकता है। कहा कि जी-20के कार्यक्रम व्यक्ति को स्वस्थ एवं समृद्ववान बनाने की प्रेरणा देते है। दीर्घजीवन के चार सूत्र देते हुये प्रो0 शतांशु ने कहा कि जीवन मेंप्राकृतिक खानपान एवं वस्त्र को अपनाकर, संसार के कल्याण केलिए एक लक्ष्य का चुनाव करना, अधिकतर प्रसन्न रहना तथा एक हाबीको अपनाकर दीर्ध जीवन अर्जित किया जा सकता है। उन्होने सभी से आह्वान किया किसप्ताह में एक दिन साइकिल से आने का मन बनाकर पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण एवं आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहा कि साइकिल चलाकर बढ़ती उम्र में मांसपेशियों को मजबूतबनाने तथा सतत विकास की मुहिम मे बढकर भाग लेने की इच्छा को बल मिलता है। साइकिलिंगव्यक्ति के हैप्पीनेस इंडेक्स को बढाकर स्वस्थ रहने की प्रेरणा देता है। परिसरके कार्य पैदल चलकर करने से भी स्वस्थ जीवन शैली को अपनाया जा सकता है। कार्यक्रमके संयोजक डा0 विपिन कुमार ने संचालन करते हुये कार्यक्रम कीउपयोगिता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सहसंयोजक कुलभूषण शर्मा, प्रिंस प्रशान्त ने विभिन्न व्यवस्थाओं मे सहयोग प्रदान किया। नगर निगम हरिद्वारके गुरुकुल क्षेत्र के पार्षद नागेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि जनभागीदारी सेसम्पर्क एवं समाधान की प्रवृत्ति बढती है।साईकिल रैली मे प्रो0 विवेक कुमार, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 डी0एस0 मलिक, प्रो0 सुरेन्द्र कुमार, प्रो0मंयक अग्रवाल, प्रो0 विनयविद्यालंकार, डॉ पूनम पैन्यूली, प्रो0मुदिता अग्निहोत्री, प्रो0 मुकेश, डा0 सुनील पंवार,डा0 एम0एम0तिवारी, डा0 मीरा त्यागी,डॉ विपुल शर्मा, डा. पवन कुमार, डा0 मनोज कुमार, शशिकान्तशर्मा, वैभव, वैष्णवी, आयुष शर्मा, आर्यवृत्त, वीरव्रत्त, वेभु, अनमोल, अनुभव, खेम सिंह थापा,राजेन्द्र कुमार, डा0 अजेन्द्रकुमार, डा0 नितिन काम्बोज, डा0 अजय मलिक, डा0 शिवकुमार चौहान, डा0 कृष्णकुमार, डॉ बबलू, डा0 हरेन्द्र सिंह, डा0 राजीवशर्मा, हेमन्त नेगी, अंकित कृष्णात्री,तरूण ऋषि, सुनील कुमार, यशपालतोमर, डा0 रोशन लाल, जतिन्दर मोहन, रविकान्त शर्मा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, डा0 पंकज कौशिक, गिरीश चन्द्र जोशी, मोहन सिंह, प्रकाश चन्द्र तिवारी, आशीष थपलियाल, रमाशंकर शर्मा, उमाशंकर शर्मा, संजीव मिश्रा, मदनसिंह, कुलदीप कुमार, विरेन्द्र सिंहपटवाल, धर्मेन्द्र बिष्ट, नरेन्द्रमलिक, गौरव भिंडर, बिजेन्द्र सिंह,रजनीश भारद्वाज, सत्यदेव, समीर राणा, गोपी, राजकुमार,दलजीत सिंह, नीरज सिंह, मांगेराम, नारायण सिंह, कुलदीप, राजेन्द्रसिंह आदि ने भाग लिया। साईकिल रैली कुलपति कार्यालय से प्रारम्भ होकरविश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय से होते हुये दयानन्द स्टेडियम मे सम्पन्न हुई।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024