हत्या की आशंका
सिद्धार्थ त्रिपाठी। नैनीताल पुलिस में आज उस समय हड़कंप मच गया जब हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे स्थित दोगांव के पास मटियाली में सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध हालात में पड़ा होने की सुचना मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शव दो दिन पुराना लग रहा है और शरीर पर चोट के हल्के निशान हैं। एस.पी. सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि शव दो दिन पुराना लग रहा है और महिला के माथे पर खाल का एक हिस्सा गायब है और हल्की खरोंच के निशान हैं। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पता चल पाएगा। साथ ही पुलिस सी.सी.टीवी फुटेज देखने के साथ लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि स्थानीय लोग महिला की हत्या कर शव क्षेत्र में फेंकने का अंदेशा जता रहे है। एस. पी. सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि महिला के शरीर में हल्की खरोंच दिखाई दे रही है जिसे देखते हुए हत्या की आशंका भी लग रही है। फिलहाल पुलिस सी.सी.टीवी फुटेज जाचने और महिला की शिनाख्त की कोशिश में लगी है।