धीरज शर्मा।फिल्म ओएमजी- 2 को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।अभिनेता अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘ओमजी 2’ अपने रिलीज से पहले ही कई विवादों में फंसती नजर आ रही है।ओएमजी- 2 रिलीज से पहले हरिद्वार के साधु-संतों ने फिल्म का विरोध तेज कर दिया है। साधु-संतों ने ओएमजी- 2 फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। जिसके कारण हरिद्वार के साधु संत ओएमजी- 2 पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद निरंजनी के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने ओएमजी- 2 पर कहा हमने कई फिल्मों का विरोध किया गया।जिसमे वह फिल्में हैं जिसमें हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने का काम किया गया है।उन्होंने कहा हमारे विरोध के कारण वह फिल्में हिट भी हो गई। इसके बाद भी हम गलत फिल्मों का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा अब हमारे द्वारा किसी फिल्म को लेकर विरोध नहीं किया जाएगा।अब सब कुछ विधाता को सौंपते हुए कहा भगवान अब खुद ही इन अभिनेता और निर्माताओं पर अपना कहर बरसाएगा।विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने ओएमजी- 2 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा नोट छापने और अपने पैसे बनाने के लिए देवी देवताओं का अपमान करना और फिल्म बनाना अब एक चलन सा बन गया है।ओएमजी- 2 का भी एक सीन वायरल हो रहा है।इस तरह के सीन दिखा कर भगवान और हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। आपको बताते चलें कि रिलीज से पहले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी- 2 विवादों में है। बताया जा रहा है कि उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा है। कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर इस फिल्म को उज्जैन में रिलीज करने का विरोध दर्ज कराया है।फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय सीन में ‘रख विश्वास तू है शिव का दास’ कहते हैं। दूसरे सीन में कचोरी वाला उनका आशीर्वाद लेने से मना कर देता है। उसे सिर्फ पैसा चाहिए।अक्षय कुमार को इस फिल्म में भगवान शिव के रोल में दिखाया जाने वाला था, लेकिन बदलाव के बाद उन्हें शिव के दूत के अवतार में दिखाया जाएगा।साधु संत लगातार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। हरिद्वार के साधु संतों ने सेंसर बोर्ड और गृह मंत्रालय से ओएमजी- 2 फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024