
सिद्धार्थ त्रिपाठी। ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में महिलाओं ने गुरुवार को शराब की दुकान बंद कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान दोबारा न खोले जाने की मांग की।
महिलाओं का कहना था कि शांति विहार से छतरपुर रोड स्थित शुक्र बाजार में पहले एक शराब की दुकान खोली गई थी, जिसका उन्होंने पुरजोर विरोध किया था। महिलाओं के विरोध के बावजूद वहां शराब की दुकान खोल दी गई। अब उस दुकान का टेंडर समाप्त हो चुका है। महिलाओं ने इस स्थान पर दोबारा किसी भी शराब की दुकान का आवंटन न करने की मांग की है। महिलाओं ने कहा कि यह क्षेत्र एक प्रमुख आवागमन मार्ग है, जहां से सुबह-शाम महिलाएं, छात्राएं और कामकाजी लोग गुजरते हैं। शराब की दुकान खुलने के बाद से यहां से गुजरने में असुरक्षा महसूस होती है। प्रशासन से उनकी सुरक्षा करने और क्षेत्र में दोबारा शराब की दुकान खोलने की अनुमति न देने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में ममता नेगी, कविता, मंजू, प्रिया, गीता डुंगरियाल, माधवी, पूजा तिवारी, बीना, बबीता भंडारी समेत कई महिलाएं शामिल रहीं।