धीरज शर्मा।गंगा सप्तमी के अवसर पर यहां हरिद्वार में मां गंगा का अवतरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया तथा इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी पर पवित्र डुबकी लगाई। इसी कड़ी में धर्म रक्षा मिशन के तत्वाधान में संस्था के अध्यक्ष आचार्य नितिन शुक्ला द्वारा मां गंगा के जन्मोत्सव के महापर्व पर भव्य मां गंगा का पूजन एवं आरती का आयोजन राजघाट कनखल में किया गया।बड़े ही श्रद्धा से मां गंगा जी की आराधना अभिषेक पूजन व आरती कर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। धर्म रक्षा मिशन के अध्यक्ष आचार्य नितिन शुक्ला ने बताया हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर गंगा सप्तमी मनाई जाती है। सनातन धर्म में गंगा नदी को बेहद पवित्र नदी माना गया है।पौराणिक मान्यता है कि गंगा नदी देवलोक से बैशाख शुक्ल की सप्तमी के दिन पृथ्वी पर अवतरित हुई थी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति गंगा नदी में स्नान करता है, उसको अपने पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।गंगा सप्तमी के दिन मां गंगा की विधि-विधान से पूजा करना शुभ फलदाई माना गया है धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, मां गंगा पर्वत राज हिमालय और देवी मैना की पुत्री है।प्रचलित मान्यता है कि माता गंगा देवी पार्वती की बहन हैं।मान्यता है कि सबसे पहले मां गंगा भगवान ब्रह्मा के कमंडल में निवास करती थीं और वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर वे भगवान ब्रह्मा के कमंडल से निकलकर प्रवाहित हुईं थी। इसी समय से इस तिथि को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है।इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा हिमांशु पण्डित,प्रवीण शर्मा सहित बाला शर्मा,निशा शर्मा, बीना राजपूत राजकुमार प्रधान योगेंद्र शुक्ला अनुज खेरवाल आदित्य शर्मा शैलेश गुप्ता दुर्गेश वर्मा आशीष बंसल, देवेंद्र शुक्ला, ऋषभ दुबे, लव गुप्ता आदि अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024