धीरज शर्मा।उत्तराखंड में नगरीय निकाय चुनाव के लिए चार दिन चली नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर थी। नगर प्रमुख-अध्यक्ष के लिए कुल 682 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं ।जबकि सभासद और सदस्य प्रत्याशियों की कुल संख्या 5814 है।नगर प्रमुख-अध्यक्ष और सभासद-सदस्य को मिलाकर सबसे ज्यादा नामांकन हरिद्वार में हुए हैं। जबकि उधमसिंह नगर दूसरे नंबर पर है।यहां 1168 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।आपको बताते चलें कि देहरादून नगर निगम के लिए 18, नगर पालिका परिषद के लिए 23, नगर पंचायत के लिए 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किए।जबकि नगर निगम में सदस्य के लिए 609, नगर पालिका में 234 और नगर पंचायत सदस्य के लिए 52 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।यहां कुल नगर अध्यक्ष/प्रमुख के लिए 50 और सभासद-सदस्य के लिए 895 नामांकन आए।वहइनहरिद्वार में नगर निगम प्रमुख के लिए 22, नगर पा.परि के लिए 25, नगर पंचायत के लिए 107 नामांकन आए।जबकि नगर निगम में सभासद के लिए 444, नगर पालिका में 245 और नगर पंचायत में 742 सदस्यों ने पर्चा भरा है।
Related Stories
January 2, 2025