धीरज शर्मा।देहरादून में तय समय के बाद भी खुल रहे पब और बारों के खिलाफ बीते मंगलवार की देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल खुद अपनी सरकारी कार चलाकर इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बीते मंगलवार रात को शहर में कार्रवाई की गई। रात करीब 11 बजे बाद जिलाधिकारी टीम के साथ निरीक्षण के लिए निकले। तय समय के बाद भी चल रहे पब और बार प्रशासन के निशाने पर रहे। जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित पांच टीमों ने शहर में स्थापित पब-बार पर निर्धारित समय के बाद भी संचालन करने पर कार्रवाई को अंजाम दिया । एसडीएम-सदर ने किशननगर में देर रात तक संचालित एक बार को बंद कराया। अधिकारियों को बार निर्धारित समय के बाद भी खुले मिले।इसके खिलाफ कार्रवाई की गई। आपको बताते चलें कि बीते सोमवार आधी रात देहरादून में हुए हादसे के बाद यह बात भी लगातार उठ रही थी कि शहर के पब-बार में देर रात तक पार्टी के बाद युवा वाहन लेकर सड़कों पर तेज रफ्तार दौड़ते हैं।ऐसे में प्रशासन ने मंगलवार देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जिलाधिकारी सविन बसंल ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले बार संचालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।छापे के दौरान राजपुर रोड स्थित एक बार में 20 से अधिक लोगों को शराब परोसे जाने के मामले में जिलाधिकारी ने बार के मैनेजर पर मुकदमे के आदेश दिए। इस छापे मारी के दौरान कई बार में युवकों के साथ युवतियां भी मिली, जिन्हें तय समय सीमा के बाद बार में शराब परोसी जा रही थी। प्रशासन की टीम के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024