(रामेश्वर शर्मा)
हरिद्वार। डीएम द्वारा कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता, कनि0 अभियन्ता सहित 04 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, जबकि अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सहित 04 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय रोशनाबाद में गई छापेमारी के दौरान अधिशासी अभियंता सहित 11 कार्मिक अनुपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने छापेमारी के दौरान अनुपस्थित पाये गये सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। जनता के कार्यालय पहुॅचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुॅचना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024