–बाहर की दवा लिखने का विरोध कर रहा था मरीज
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज कराने आए एक मरीज को बाहर की दवा लिखने के विरोध में बेरहमी से पीटा। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर मरीज को चैंबर में पीटते हुए घसीटकर बाहर लाता है। फिर जूते से पीटने लगता है। इस मामले में डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है।
महोबा। जानकारी के अनुसार यह मामला महोबा जिला अस्पताल का है। यहां आकाश नाम का युवक डॉ और जनरल फिजिशियन डॉ आरपी सिंह के चैंबर में इलाज कराने पहुंचा था। पीड़ित ने बताया कि डॉक्टर ने अस्पताल के बाहर की दवाएं लिखी थीं जो बहुत महंगी थीं। इसका विरोध किया और अस्पताल की ही दवाएं लिखने की बात कही। इसी को लेकर डॉ आरपी सिंह आग बबूला हो गए। उन्होंने पीटना शुरू कर दिया।
डॉक्टर के द्वारा मरीज के साथ मारपीट की यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज अपनी सीट पर बैठा है। गुस्से से तिलमिलाया डॉक्टर अपनी सीट से उठा और मरीज को धमकाते हुए पीटने लगा।
इसके साथ ही डॉ आरपी सिंह का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की की बहस डॉ आरपी सिंह से उन्हीं के चैंबर में हो रही है। डॉक्टर ने महिला का उपचार कर उसे बाहर की दवा लिख दी थी जब महिला दवा लेने मेडिकल पर गई तो उसका मूल्य सुनकर दंग रह गई। फिर वह बिना दवा खरीदे वापस डॉ आरपी सिंह के पास आई और अपनी समस्या बताई। इस दौरान डॉक्टर ने पर्चा ही फाड़ दिया। सीएमएस पीके अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टर का आरोप है कि लड़का उनसे पैसे मांग रहा था जबकि मरीज का कहना है कि वह बाहर की दवा लिखे जाने का विरोध कर रहा था। डीएम ने इस मामले में जांच टीम गठित कर दी है जो मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। इस मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024