सिद्धार्थ त्रिपाठी हरिद्वार । रावली मेहदूद ब्रह्मपुरी क्षेत्र में ड्रग्स विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापे मारने से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। कई दवाई विक्रेता दुकाने बंद कर फरार हो गए। अनियमितताएं मिलने पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने चार मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया है।
पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन कर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री और बच्चों के माध्यम से दवाइयां वितरित किए जाने की शिकायतें ड्रग्स विभाग को मिल रही थी। इस पर गुरुवार को ड्रग्स विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सिडकुल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी, रावली मेहदूद, बैरियर नंबर छह क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर दवाइयों की जांच की। ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी मेडिकल स्टोर्स को बिना लाइसेंस दवा वितरण से बचने की सलाह दी तथा ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
क्षेत्र में सात मेडिकल स्टोर्स पर टीम ने दवाइयों का स्टॉक जांचा। जिनमें से अनियमितताएं मिलने पर चार दुकानों को बंद कराया गया है। अधिकांश मेडिकल स्टोर्स संचालक दुकाने बंद कर मौके फरार हो गए। छापेमारी के दौरान अवैध दवा बिक्री और मेडिकल स्टोर्स पर रखी एक्सपायरी दवाइयों की जांच की गई। संचालकों को एक्सपायरी दवाइयां तुरंत नष्ट करने का निर्देश दिए गए हैं। प्रतिबंधित और एक्सपायरी दवाओं की बिक्री प कड़ी कार्रवाई की बात कही गई।