धीरज शर्मा।उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल मतदान होना है।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम पार्टियों के प्रत्याशियों ने जनता से वोट देने की अपील की। इसी क्रम में वोटिंग से एक दिन पहले उत्तराखंड के कांग्रेस प्रत्याशी औ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में मेरे जीवन की समस्त निधि दांव पर लगी है।निर्मम, अथाह सत्ता बल से मुकाबला है। सहारा केवल हरिद्वार संसदीय क्षेत्र व उत्तराखंड के मतदाताओं का है।मैं, उत्तराखंडियत और हरिद्वारियत का ध्वजवाहक हूं! ध्वजवाहक को मरने नहीं दिया जाता है। मैं आपके संघर्ष का साथी हूं, मेरा मान रखें, मेरे सम्मान की रक्षा करें। आपको बताते चलें कि हरिद्वार सीट से कांग्रेस ने वीरेंद्र रावत को चुनावी मैदान में उतारा है, इस सीट के लिए खुद पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी जनसभाएं की थीं।अब वह वोटिंग से एक दिन पहले भावुक अपील करते हुए जनता से वोट मांग रहे हैं।उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा (सुरक्षित), हरिद्वार और नैनीताल पर 19 अप्रैल को मतदान है।उत्तराखंड की सभी सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नडडा सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता से समर्थन मांगने उत्तराखंड पहुंचे थे।उत्तराखंड में उनके समकक्ष पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा जजके तमाम स्टार प्रचारकों ने राज्य के कोने-कोने में चुनावी रैलियां और रोड शो कर तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के लिए जनता से समर्थन मांगा है। कांग्रेस की तरफ से प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान स्थानीय नेताओं ने ही संभाली रखी।हांलांकि 13 अप्रैल को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में रामनगर और रूड़की में दो जनसभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगा।प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर पिछले 10 सालों में झूठ बोलने के सिवाय कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए जनता से बदलाव के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024