धीरज शर्मा।हरिद्वार की औद्योगिक नगरी सिडकुल स्थित सी एंड एस कंपनी में एक कर्मचारी ने हंसी मजाक में अपने साथी के मलद्वार में एयर पाइप लगा दिया। जिससे उसकी आंत फट गई और हायर सेंटर रेफर करने पर दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। घटना बीते अप्रैल माह की बताई गई है। जवान बेटे की मौत के गम में उसके पिता की भी मौत हो गई।युवक की मां ने सिडकुल थाने में आरोपी कर्मचारी सहित कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के बताए अनुसार बिजनौर में थाना नहटौर क्षेत्र के गांव फलौदा निवासी एक महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा मोनू सिडकुल क्षेत्र की सी एंड एस इलेक्ट्रानिक्स कंपनी में काम करता था। 23 अप्रैल 2023 को रविवार के दिन वह कंपनी में काम कर रहा था।महिला का आरोप लगाया कि सचिन निवासी ग्राम भटियाना खुशहालपुर, थाना धामपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने मोनू के पीछे गुदा द्वार में एयर पाइप लगा दिया, जिस कारण मोनू दो दिन अस्पताल में भर्ती रहा। इलाज के दौरान 26 अप्रैल को जौलीग्रांट स्थित अस्पताल में उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि बेटे की मौत के सदमे में मोनू के पिता की भी एक सप्ताह बाद मौत हो गई थी। इस कारण वह अभी तक रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पर नहीं आई। आरोप लगाया कि सचिन ने सोची समझी साजिश के तहत अर्जुन के साथ मिलकर मोनू की हत्या कर दी।सिडकुल थाना प्रभारी नरेश सिंह राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाही की जाएगी।
Related Stories
December 23, 2024