धीरज शर्मा।देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में बीती रात सिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने के दौरान शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है।इस दौरान जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात थाना प्रेमनगर की चौकी झाझरा में सिंहनीवाला में पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी।उसी दौरान एक बाइक सवार युवक चेकिंग को देखकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए सहसपुर की तरफ भाग निकला ।चौकी झाझरा पुलिस ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और सभी चेक पोस्ट को चेकिंग के लिए अलर्ट करते हुए जनपद की सीमाएं सील कर सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी की गई।जिसके बाद पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास हो गई।मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा राउंड और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश युसुफ पर थाना प्रेमनगर में 10 हजार रुपए का इनाम है।जोकि गौकशी के अपराध में वांछित है, जिसके खिलाफ थाना प्रेमनगर में गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 में मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024