सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए-अशोक अग्रवाल
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने समाज के प्रति दायित्व का निर्वहन करते हुए निर्धन कन्या के विवाह के लिए उपहार स्वरूप अलमारी, फर्नीचर, वस्त्र, खाद्यान्न सहित घरेलू जरूरत का सामान व 11 हजार रूप भेंट किए। इस अवसर पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल व नीरज अग्रवाल ने कहा कि संस्था स्थापना के बाद से ही समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान कर रही है। संस्था को ज्ञात हुआ कि आर्थिक अभाव के चलते एक परिवार कन्या का विवाह नहीं कर पा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने समाज के सहयोग से कन्या के विवाह के सामान एकत्र किया और उपहार स्वरूप कन्या के परिजनों को भेंट किया है। उन्होंने कहा कि सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। पराग गुप्ता व आरपी अग्रवाल ने कहा कि कन्या के विवाह में सहयोग करना बेहद पुनीत कार्य हैं। कन्यादान महादान है, इसलिए सभी को आगे आकर ऐसे परिवारों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार लगातार समाज की सेवा में योगदान करता चला आ रहा है। संस्था की और समय समय पर जरूतमंद परिवारों को राशन वितरण, गरीब बच्चों को लेखन सामग्री व कापी किताबों का वितरण, स्वास्थ्य शिविर, वस्त्र वितरण जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मनोज गर्ग, अरविन्द अग्रवाल, संदीप गोयल, आरके गुप्ता, संजय अग्रवाल, महावीर प्रसाद मित्तल, डा.कंसल, मुकुट बिहारी, माध्विक मित्तल, संजय गुप्ता कालापानी, विनीत अग्रवाल, मनीष मेहता, जय भगवान गुप्ता, रागनी गुप्ता, उर्मिला अग्रवाल, ललित जिन्दल, अनिल अग्रवाल, आशीष गुप्ता, मोना गुप्ता, अनिल गुड्डु, डा.अजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आशीष मित्तल, हितेष, राजेश, शशी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, रंगोली, योगेंद्र अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।