धीरज शर्मा।हरिद्वार नगर निगम की महापौर अनिता शर्मा द्वारा गाँधी जयंती के पूर्व दिवस में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुँचकर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु श्रमदान करते हुए रेलवे स्टेशन हरिद्वार परिसर में महापौर की टीम ने झाड़ू लगाकर सफाई करने के साथ ही एकत्रित कूड़े को निस्तारित किया गया। इसके पश्चात चूने व ब्लीचिंग डालकर पूरे परिसर को साफ किया गया। इस स्वच्छता अभियान के दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा गया कि ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों, सड़को, अपनी सोसाइटी, पार्क,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए।उन्होंने कहा की वार्ड को साफ रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है।यही आज के दिन हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होंगी।इस स्वच्छता अभियान के अवसर नगर निगम हरिद्वार अधिशासी अभियंता रचना पायल जनसम्पर्क अधिकारी देवेश गौतम बीइंग भगीरथ के शिखर पालीवाल व उनकी टीम के समस्त सदस्य सफाई निरीक्षक सुनील मालिक सफाई हवलदार शिवकुमार व नगर निगम के सफाईकर्मी उपस्थित रहें।
Related Stories
December 23, 2024
December 23, 2024