अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर किया अभिनंदन
हरिद्वार। जल संस्थान (गंगा) के नए अधिशासी अभियंता हरीश कुमार बंसल ने कहा कि नागरिकों की हर समस्या का निस्तारण करने के लिए जल संस्थान पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जगजीतपुर स्थित उत्तराखंड जल संस्थान (गंगा) के नए अधिशासी अभियंता हरीश कुमार बंसल ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उत्तराखंड जल संस्थान के पदाधिकारी व कर्मचारीयों ने अधिशासी अभियान हरीश कुमार बंसल को पुष्प गुच्छ भेंट स्वागत किया। अधिशासी अभियंता हरीश कुमार बंसल ने कहा कि बहते सीवरेज को लेकर विभाग पूरी तरह से काम कर रहा है। जिस क्षेत्र में सीवरेज पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हैं उन्हें सहीं करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीम बनाकर जांच करवाई जाएगी। जो लोग खुले में सीवरेज और गंदगी करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई कर नोटिस दिया जाएगा। इस मौके पर सहायक अभियंता अब्दुल रशीद, अपर सहायक अभियंता कुमारी निधि सेठी, मनोज कुमार, मुकेश सक्सेना, अपर सहायक अभियंता भीम, अजय सैनी, मनोज कुमार, चेतन आशीष, रियासत हुसैन आदि उपस्थित रहे।