
हरिद्वार (धीरज शर्मा)आज पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात हरिद्वार पुलिस से विदा हुए 03 सदस्यों की विभागीय सेवाओं का आभार प्रकट करने के लिए शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यकाल के दौरान बीते खट्टे मीठे पलों को याद कर अपना अनुभव साझा करने के पश्चात नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों द्वारा लम्बी समयावधि तक पुलिस विभाग का अंग बनकर अच्छे समाज के निर्माण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में वीरेंद्र सिंह दिनांक 07 दिसंबर 1984 को पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए व दिनांक 12 जनवरी 2011 में हेड कांस्टेबल एवं 17 नवंबर 2022 को अपर उप निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए थे ।विरेन्द्र सिंह मूल रूप से जनपद पौडी गढ़वाल के मूल निवासी है जिनके द्वारा पुलिस विभाग में 40 वर्ष की सेवा की गई तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। वे हरिद्वार के साथ ही जनपद टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी. एवं जनपद देहरादून में भी नियुक्त रहे है। रविन्द्र कुमार दिनांक 01अक्तूबर 1984 को पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए व दिनांक 2022 को हेड कांस्टेबल के पद पर हुए।रविन्द्र कुमार मूल रूप से जनपद देहरादून के मूल निवासी है जिनके द्वारा पुलिस विभाग में 40 वर्ष की सेवा की गई तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया।
वे हरिद्वार के साथ ही 27 वीं पीएसी, मुजफ्फरनगर एवं चमोली में भी नियुक्त रहे है।शंकर लाल दिनांक 15 दिसंबर 2007 को पुलिस विभाग में एक्स आम्री कोटे से कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुये। शंकर लाल मूल रूप से जनपद अल्मोड़ा के मूल निवासी है जिनके द्वारा पुलिस विभाग में 16 वर्ष की सेवा की गई तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। वे भर्ती तिथि से ही जनपद हरिद्वार नियुक्त रहे है।अवसर पर एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल व अन्य पुलिस अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।