धीरज शर्मा।ऋषिकेश में किराए पर रहने वाले एक युवक को पिता बनने पर जेल जाना पड़ा। युवक की पत्नी के नवजात के जन्म देने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वो नाबालिग है।जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।जिसके बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।जहां उसे जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से रोहतास बिहार के रहने वाले युवक ने 16 साल की नाबालिग से शादी की थी शादी के बाद युवक अपनी नाबालिग पत्नी को लेकर ऋषिकेश मेहनत मजदूरी करने के लिए आ गया। कुछ समय बाद युवक की पत्नी गर्भवती हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर युवक पत्नी को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा। जहां बीते दिन युवक की पत्नी ने नवजात को जन्म दिया. डॉक्टर ने जब नवजात की डिटेल रजिस्टर में अंकित करने के लिए युवक और उसकी पत्नी का आधार कार्ड चेक किया तो युवक की पत्नी 17 वर्षीय नाबालिग निकली।डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई।जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी करने के आरोप में युवक के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया।जिसके बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।जच्चा और बच्चा परिजनों के पास है। आपको बताते चलें कि हमारे देश में शादी की उम्र लड़की के लिए कम से कम 18 वर्ष और लड़के के लिए कम से कम 21 वर्ष तय की गई है।
Related Stories
December 22, 2024
December 22, 2024
December 22, 2024