धीरज शर्मा।जनपद हरिद्वार के लक्सर तहसील प्रशासन द्वारा लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाही करने के बावजूद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। उनमें प्रशासन का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। दिन रात खनन माफिया चोरी-छिपे गंगा व खेतों में खनन कर रहे हैं।ताजा मामला लक्सर का है।क्षेत्र के सुल्तानपुर क्षेत्र में खनन माफियाओं ने रातों-रात एक किसान का खेत खोद डाला। खनन माफिया ने किसान के खेत में गहरे-गहरे खड्डे बना डाले हैं।पीड़ित किसान वारिश अहमद का कहना है कि 13 से 15 मार्च को वह गांव में ही दादा खान के उर्स में व्यस्त थे। माफिया ने इसका फायदा उठाते हुए उनके खेत को तालाब बना डाला।उन्होंने इसकी शिकायत शासन प्रशासन से कर उचित कार्रवाही की मांग की है।इस मामले में जब एसडीएम लक्सर गोपालराम बिनवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन इस बाबत मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। आपको बताते चलें हाल ही में 2 दिन पूर्व भी अवैध खनन के खिलाफ तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 8 वाहनों को सीज किया गया था।मगर खनन का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
Related Stories
December 23, 2024
December 22, 2024